Jabalpur News: युवती से मोबाइल झपट कर भागा बाइक सवार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल झपटने का मामला सामने आया है। पीड़िता कु. प्रतिभा अहिरवार (22 वर्ष), निवासी 90 क्वार्टर, विजय नगर, ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एसबीआई चौक से मोबाइल पर बात करते हुए घर लौट रही थी।

घटना बीती रात 8:30 बजे की है, जब वह नचिकेता स्कूल के पीछे सर्वेंट क्वार्टर के पास पहुंची। तभी पीछे से एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और झपट्टा मारकर उसका पोको कंपनी का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया।

विजय नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post