Indore News: हथियार तस्कर गिरफ्तार, 10 अवैध पिस्टल और 2 कारतूस जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर।
शहर की क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी और नशा तस्करी के मामलों में दो बड़ी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने हथियार तस्कर हिरमल पुत्र सिलदार चौहान को पकड़ा है, जो छैगांव, बड़वानी का निवासी है। आरोपी से 10 देसी पिस्टल और 2 कारतूस जप्त किए गए हैं।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी बाइक MP46-MN-6672 से पिस्टल डिलीवरी देने आ रहा है। टीम ने तीन इमली चौराहे पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके बैग से अवैध हथियार मिले। आरोपी खुद हथियार बनाकर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करता है। अब उससे नेटवर्क और अन्य गैंगों के संबंध में पूछताछ जारी है।

क्राइम ब्रांच ने दूसरी कार्रवाई में वीरेंद्र उर्फ वीरू दयाल और सचिन सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 22 ग्राम से अधिक एमडी (नशे की ड्रग) बरामद की गई है। वीरेंद्र ने B.Com फाइनल तक पढ़ाई की है और ट्रेवल्स का संचालन करता है, वहीं सचिन पेशे से हलवाई है और उस पर पहले से NDPS एक्ट के तहत 3 केस दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post