Jabalpur News: भारतीय सेना की कार्रवाई पर हिंदू सेवा परिषद ने मनाया जश्न, लहराया तिरंगा और उड़ाया गुलाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक की गई कार्रवाई की खुशी में हिंदू सेवा परिषद द्वारा भारत माता चौक पर तिरंगा लहराकर और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसे धर्म की विजय और शत्रुओं के विनाश का प्रतीक बताया।

हिंदू सेवा परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों के साथ देश की सेना के साहस को सलाम किया।

प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हर नागरिक को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए। प्रचार प्रसार प्रमुख नितिन सोनपाली ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से आतंकियों के मनोबल को तोड़ा जा सकता है और देश की सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है।

इस मौके पर नितिन सोनपाली, निखिल कनौजिया, धीरज ज्ञानचंदानी, अंकित विश्वकर्मा, राज बेन, विनय राजपूत, पियुष कोरी, सागर ठाकुर, चेतन देवटर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post