भतीजे के प्यार में अंधी महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

दैनिक सांध्य बन्धु कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां साढ़ थाना क्षेत्र के लक्षणखेड़ा गांव में एक महिला ने अपने ही सगे भतीजे के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना में चाची और भतीजे के बीच अवैध प्रेम संबंधों का खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

11 मई को धीरेंद्र पासवान (33) का खून से लथपथ शव घर के बाहर चारपाई पर मिला था। शुरुआत में पत्नी रीना ने गांव के तीन लोगों पर रुपयों के लेनदेन को लेकर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को गुमराह किया। यहां तक कि दो निर्दोष लोगों को जेल भी भेज दिया गया। लेकिन जब पुलिस और फोरेंसिक टीम ने गहराई से छानबीन की, तो रीना और उसके भतीजे सतीश की साजिश सामने आ गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि रीना का अपने भतीजे सतीश से लंबे समय से अवैध संबंध था। धीरेंद्र को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी और उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी शुरू कर दी थी। यही बात रीना को नागवार गुज़री और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।

10 मई की रात रीना ने पति को सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं। पति के सो जाने के बाद उसने सतीश को घर बुलाया और बाथरूम के ऊपर टांड से लकड़ी का गुटका निकालकर धीरेंद्र के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने आंगन और कमरों की सफाई कर खून के निशान मिटाने की कोशिश की और अगले दिन रीना ने रोने-धोने का नाटक रचाकर गांव के ही तीन युवकों पर झूठा आरोप लगा दिया।

कॉल डिटेल्स की जांच में खुलासा हुआ कि रीना और सतीश के बीच रोजाना 60 से 100 बार बातचीत होती थी। सतीश ने इस काम के लिए दो अलग-अलग सिम भी खरीदे थे। दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले भी हत्या की योजना बनाई थी लेकिन तब कामयाब नहीं हो सके थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post