दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। हुजूर तहसील क्षेत्र के सिंकराबाद, खरपा, बरखेड़ी और कोड़िया गांवों में अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों के गेट, बाउंड्रीवॉल और अन्य निर्माण जेसीबी से ढहा दिए गए।
एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि अवैध कॉलोनियों में किए जा रहे निर्माण की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम खरपा स्थित समृद्धि फार्म, ग्राम सिकंदराबाद में नूर खान, आरिफ खान, उजमा इम्तियाज की जमीन पर बनी कॉलोनियों, बरखेड़ी बाज्यफत में राधाकृष्ण परिसर और एचके बिल्डर्स की कॉलोनी पर कार्रवाई की गई।
इसके अलावा ग्राम कोड़िया में डॉ. अनिल खेवानी द्वारा विकसित की जा रही कुशाग्र ग्रीन फार्म्स और शासकीय आवागमन के रास्ते पर बने अनधिकृत निर्माण को भी हटाया गया।