Jabalpur News: यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 180 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाए रखने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को  कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती सोनाली दुबे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कुमार शुक्ला के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।

थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक शिवदयाल सनोडिया, सूबेदार राहुल सिंह ठाकुर, सूबेदार रोहित तिवारी, सूबेदार दिनेश शर्मा तथा यातायात बल ने नगर निगम और जिला परिवहन अधिकारी के समन्वय से शहर के मुख्य व्यस्ततम क्षेत्रों में वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित की और आम सड़कों पर खतरनाक तरीके से खड़े वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।

मालवीय चौक, तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक, नौदरा चौक, रसल चौक, तैयबअली चौक और आधारताल चौक जैसे क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए और दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वे सार्वजनिक सड़कों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय न करें। पेट्रोलिंग मोबाइल और क्रेन मोबाइल से माइक द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हितकारणी डेंटल कॉलेज में कॉलेज से जुड़ी बसों और वाहनों की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार की गई।

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 वाहन चालकों पर चालान किया गया और कुल 72,000 रुपये समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस की यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी ताकि जबलपुर की सड़कों पर सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post