प्यार में जाति बनी दीवार: प्रेमिका की शादी से पहले प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार ने युवती पर लगाए आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु शाहजहांपुर। थाना तिलहर क्षेत्र के बरैंचा गांव में एक प्रेम कहानी का अंत हो गया, जब प्रेमिका की शादी से पहले प्रेमी ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 20 वर्षीय गोपी सिंह के रूप में हुई है, जिसकी चार साल से एक युवती से दोस्ती और प्रेम संबंध थे। दोनों की जाति अलग होने के कारण परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे।

मृतक के भाई अंशु ने बताया कि बुधवार रात एक कॉल आने के बाद गोपी घर से निकला और फिर नहीं लौटा। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन गुरुवार सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ से उसका शव लटका मिला। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अंशु ने बताया कि गोपी युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन जाति का फर्क उनके रिश्ते में रोड़ा बन गया। युवती की शादी तय हो गई थी और गुरुवार को उसकी बारात आनी थी। भाई ने आरोप लगाया कि युवती के कारण ही गोपी ने यह कदम उठाया।

सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post