दैनिक सांध्य बन्धु बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में एक शादी का घर देखते ही देखते मातम के माहौल में बदल गया। घर में जहां मेहंदी और हल्दी की रस्में पूरी धूमधाम से चल रही थीं, वहीं कुछ ही घंटों बाद दुल्हन दीक्षा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। आज गुरुवार को मुरादाबाद से बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही दीक्षा ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बुधवार को दीक्षा ने हल्दी की रस्में पूरे उत्साह के साथ निभाईं। परिवार वालों के साथ मिलकर उसने नाच-गाना किया, फोटो शूट कराए और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन रात को अचानक दीक्षा को पेट में तेज दर्द हुआ। वह बाथरूम गई जहां उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दीक्षा बेहोश हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने दीक्षा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, दीक्षा को पहले से हार्ट की बीमारी थी और उसका इलाज दिल्ली में चल रहा था। आशंका है कि दर्द और घबराहट के चलते उसे हार्ट अटैक आया।
परिजनों के अनुसार दीक्षा बीए की पढ़ाई कर रही थी और परिवार की सबसे बड़ी बेटी थी। उसके चार छोटे भाई हैं। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, घर में रिश्तेदार और मेहमान जुटे थे, लेकिन अचानक आई इस घटना से सभी स्तब्ध हैं।
जैसे ही दीक्षा की मौत की खबर मुरादाबाद पहुंची, जहां से बारात आने वाली थी, वहां भी शोक की लहर दौड़ गई। दीक्षा की मौत ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। शादी का घर चंद घंटों में मातम में बदल गया।
Tags
national