दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/इंदौर/जबलपुर। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। मामले में शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलकर विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के विवादित बयानों पर पार्टी न तो खंडन करती है और न ही मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं। इसका मतलब साफ है कि बीजेपी खुद इनसे ऐसे बयान दिलवाती है। अब विजय शाह का इस्तीफा नहीं हो रहा तो साफ है कि उनके नेता उनके सामने कठपुतली बन चुके हैं।"
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा ने कहा कि यदि विजय शाह की अपील सुप्रीम कोर्ट में मेंशन होती है और उस पर सुनवाई होती है तो वह खुद कपिल सिब्बल, इंदिरा जय सिंह और केटीएस तुलसी के साथ अदालत में खड़े होकर विजय शाह का विरोध करेंगे।
मंत्री विजय शाह के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध लगातार जारी है। भोपाल में महिला कांग्रेस विजय शाह का पुतला जलाने जा रही है, जबकि जबलपुर और उज्जैन में भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने मंत्री शाह के बयान को देश की एकता और अखंडता के खिलाफ मानते हुए डीजीपी को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगर FIR नहीं हुई तो डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।
अब तक की स्थिति:
मंत्री विजय शाह ने इस्तीफा देने से इनकार किया है और कहा है कि वे कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।
इंदौर के मानपुर थाने में बुधवार रात उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।
कर्नल सोफिया के भाई ने प्रधानमंत्री से मंत्री शाह को पद से हटाने की मांग की है।