दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
टिकरी शहपुरा निवासी अभिजीत सिंह लोधी (19 वर्ष), जो ज्ञान गंगा कॉलेज में पढ़ाई करता है, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने चचेरे भाई अनिल सिंह लोधी के साथ साहू कॉलोनी स्थित भगवानदास मैरिज गार्डन में एक दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने गया था।
देर रात करीब 11 बजे जब दोनों खाना खा रहे थे, तभी मैरिज गार्डन में कुछ लोग आपस में झगड़ने लगे। अभिजीत और अनिल ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तभी संजय लोधी, तारेन्द्र लोधी और हेमंत लोधी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
अभिजीत द्वारा गाली देने से मना करने पर संजय लोधी ने पास रखा गमला उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। वहीं, हेमंत लोधी ने अनिल सिंह को पकड़कर धक्का-मुक्की की और तारेन्द्र लोधी ने पत्थर से अनिल के सिर व कान के पास हमला कर गंभीर चोट पहुँचा दी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संजय, तारेन्द्र और हेमंत लोधी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।