Breaking News: 16 मई से फिर शुरू हो सकता है IPL, फाइनल 30 मई को संभावित

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीच में रुकी IPL 2025 एक बार फिर से पटरी पर लौटने को तैयार है। BCCI सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, IPL के बचे हुए 16 मुकाबले 16 मई से शुरू हो सकते हैं, जबकि फाइनल मैच 30 मई को खेला जा सकता है।

गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला चल रहा था। 10.1 ओवर का खेल हो चुका था, तभी अचानक सुरक्षा कारणों से मैच रद्द कर दिया गया और स्टेडियम में ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद 9 मई को BCCI ने IPL को सस्पेंड करने का ऐलान किया।

इस सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाने थे, जिनमें से अब तक 58 हो चुके हैं। अब 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच बचे हैं। इनमें मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो मैच बाकी हैं, जबकि अन्य टीमों के तीन-तीन मुकाबले शेष हैं।

हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बाकी 7 टीमें अब भी अंतिम चार में पहुंचने की जद्दोजहद में जुटी हुई हैं।

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार मुकाबले 9 शहरों में होने थे, लेकिन अब हालात को देखते हुए मुकाबलों की संख्या घटाकर केवल तीन शहरों में इन्हें आयोजित करने की संभावना है। इनमें लखनऊ, बेंगलुरु और मुंबई प्रमुख विकल्प हो सकते हैं।

BCCI द्वारा सस्पेंशन के बाद अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। अब उन्हें दोबारा भारत बुलाया जाएगा। चूंकि इस समय कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं चल रही है, इसलिए इसमें ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

BCCI मई में ही बाकी मैच कराने के पक्ष में है, क्योंकि IPL के लिए हर साल अप्रैल-मई का विंडो निर्धारित होता है। जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और उसके बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होने हैं, ऐसे में अगर मई में लीग पूरी नहीं हुई तो सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post