दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है। गणपति विहार निवासी भगवान सिंह ठाकुर (60 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सराफा में सेल्समेन का काम करते हैं और बीते दिन अपने भांजे सुरेन्द्र सिंह के अचानक निधन की सूचना पर परिवार सहित शोक कार्यक्रम में शामिल होने घर से बाहर गए थे।
भगवान सिंह ने बताया कि उनका भांजा गोरेलाल धर्मशाला, सराफा क्षेत्र में रहता था। वह शाम लगभग 7:30 बजे अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित वहां चले गए थे।
सुबह करीब 5:30 बजे उन्होंने अपने दोनों बेटे – शुभम ठाकुर (28 वर्ष) और सत्यम ठाकुर (25 वर्ष) को घर भेजा। बेटों ने घर पहुंचते ही फोन कर बताया कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर मम्मी की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।
जाँच में सामने आया कि घर से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमकी, चेन, अंगूठी, लौंग और चांदी की पायल, गिलास, चूड़ी, बिछिया सहित 18 हजार रुपये नगद चोरी हो चुके हैं।
पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 331, 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।