Jabalpur News: अधारताल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय झारिया (22 वर्ष), निवासी पन्नी मोहल्ला अधारताल ने पुलिस को सूचना दी कि उसका बड़ा भाई शुभम झारिया (28 वर्ष) अपनी पत्नी और मां के साथ अलग मकान में रहता था। बीती रात वह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गया, जबकि उसकी मां बाहर के कमरे में सो रही थीं। शुभम की पत्नी इन दिनों अपने मायके मानेगांव रांझी गई हुई है।

आज सुबह करीब 7 बजे मां सावित्री झारिया ने संजय को फोन कर बताया कि शुभम ने कमरे में लगे लोहे की पाइप में अपने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच में लिया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post