कोरोना फिर से सताने लगा: देश में 1047 एक्टिव केस, एक हफ्ते में 787 नए मामले, 11 की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1047 तक पहुंच गई है। बीते एक सप्ताह में 787 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस केरल में दर्ज किए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 मामले हैं।

कोरोना से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 9 मौतें पिछले एक सप्ताह में हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें दर्ज की गई हैं। राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश से भी मौतों की पुष्टि हुई है।

जयपुर में सोमवार को दो मरीजों की मौत हो गई, जिनमें एक की मौत रेलवे स्टेशन पर हुई थी। महाराष्ट्र के ठाणे में भी दो दिन के भीतर दो मौतें दर्ज हुई हैं। वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुई, जिसकी कोविड रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव निकली।

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कोविड-19 के चार नए वैरिएंट मिले हैं—LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। इन वैरिएंट्स में से JN.1 भारत में सबसे आम है और टेस्टिंग में आधे से ज्यादा सैंपल में यही वैरिएंट पाया गया है। WHO ने इन वैरिएंट्स को फिलहाल ‘चिंताजनक नहीं’ माना है, लेकिन निगरानी में रखा है।

JN.1 को ओमिक्रॉन के BA2.86 का स्ट्रेन बताया गया है, जिसमें लगभग 30 म्यूटेशन हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं। यह तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है, लेकिन इसकी गंभीरता उतनी अधिक नहीं है।

ICMR और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आमजन से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और जरूरत पड़ने पर कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post