दैनिक सांध्य बन्धु पालघर (महाराष्ट्र)। एक आम सी शाम, एक रेस्टोरेंट, एक प्लेट बिरयानी और अचानक बदल गई जिंदगी की कहानी। महाराष्ट्र के पालघर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय युवती की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि उसके गले में चिकन की हड्डी फंस गई थी।
जानकारी के अनुसार, युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गई थी। खाना खाते समय अचानक एक चिकन की बारीक हड्डी उसके गले में अटक गई। कुछ ही पलों में उसकी सांसें रुकने लगीं और वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
रेस्टोरेंट स्टाफ और बॉयफ्रेंड ने मिलकर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार और स्थानीय लोगों के लिए यह घटना किसी सदमे से कम नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Tags
national