दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महू-जमार गांव में सोमवार देर रात रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव 10 से 15 फीट की दूरी पर क्षतविक्षत हालत में पाए गए, जिनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
घटना ईंट-भट्टे के पास की बताई जा रही है, जहां रात 10.30 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने ट्रैक के किनारे दो शव देखे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसे जब्त कर जांच में लिया गया है।
महिला की पहचान 35 वर्षीय शकुंतला पत्नी स्व. तहसीलदार लोधी, निवासी महू, और पुरुष की पहचान गदाईपुरा निवासी लालाराम राठौर के रूप में हुई है। दोनों के बीच कोई रिश्तेदारी नहीं पाई गई है, लेकिन दोनों के शवों का पास-पास मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों ट्रेन की चपेट में संयोगवश आए या फिर यह कोई सामूहिक आत्महत्या का मामला है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भिजवा दिया गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश में जुटी है कि क्या दोनों एक-दूसरे को जानते थे और घटना से पहले वे कहां और किस हाल में थे। रहस्य से भरी इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।