ऑपरेशन सिंदूर पर देशवासी गर्वित: पहलगाम हमले में मृतक सुशील की पत्नी ने कहा - “आतंकियों को नहीं, उनके आकाओं को भी मारें”

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में गर्व और सन्तोष की लहर है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए इंदौर निवासी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “भारत ने सही समय पर सही जवाब दिया है। अब सिर्फ आतंकियों को ही नहीं, बल्कि उनके आकाओं को भी खत्म करना चाहिए।”

जेनिफर ने बताया, “मैंने अपने पति को गोली खाते देखा। सुबह 6 बजे जब मुझे ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिली, तो लगा कि भारत ने न्याय किया। जो चार आतंकी उस दिन थे, वो आज भी मेरी आंखों के सामने घूमते हैं। भारतीय सेना ने उन्हें मार गिराया, ये सुनकर थोड़ा सुकून मिला। लेकिन अब उन लोगों को भी खत्म किया जाना चाहिए जो इन्हें हथियार चलाना सिखाते हैं।”

‘सेना के जवान ने मेरी जान बचाई, वो मेरे बेटे जैसा था’

जेनिफर ने आगे कहा, “जिस जवान ने मुझे बचाया, वो मेरे बेटे जैसा था। उसकी आंखों में गुस्सा और जोश था। उसने कहा था – 'आतंकी मिलेंगे तो उन्हें जरूर मारेंगे।' ये ऑपरेशन दिखाता है कि हमारी सेना में वो दम है जो आतंक के खिलाफ खड़ी है।”

इंदौरवासियों की प्रतिक्रियाएं: “आज सुबह सुकून देने वाली खबर आई”

तरुण जैन ने कहा, “पहलगाम में हुई निर्मम हत्याओं का जवाब मिल गया है। अमरनाथ यात्रा को लेकर डर का माहौल खत्म होना चाहिए।”

हुकुम चौकसे बोले, “भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, इस पर हमें गर्व है।”

माखनलाल चौधरी ने कहा, “ये हमला पहले होना चाहिए था। भारत ने पाकिस्तान को सही समय पर करारा जवाब दिया।”

बलराम उपाध्याय बोले, “भारत को 25-26 अप्रैल को ही ये हमला कर देना था। फिर भी जो किया, बहुत अच्छा किया।”

मॉर्निंग वॉकर रमेश ने कहा, “हमारे भारत वाले अच्छा ही करेंगे। भरोसा है अपनी सेना पर।”

नेताओं की प्रतिक्रिया:

कैलाश विजयवर्गीय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्वीट किया, “56 इंच सीने वाले पीएम को बधाई।”

सीएम सिंधिया ने एक्स पर लिखा, “धर्मो रक्षति रक्षितः – यह न्याय है।”

जेनिफर की दर्दभरी आपबीती: “कलमा पढ़ने को कहा, इनकार पर सीने में गोली मार दी”

जेनिफर ने बताया कि हमलावर कम उम्र के थे और उनके पति से जबरन कलमा पढ़ने को कहा। “मेरे पति ने साफ कहा कि वे ईसाई हैं और उन्हें कलमा पढ़ना नहीं आता। इतना सुनते ही उन्हें धक्का देकर सीने में गोली मार दी गई।”

भारत का जवाब: 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें, 30 की मौत

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। एयर स्ट्राइक में जैश और लश्कर के मुख्यालयों को तबाह कर दिया गया। इसमें 30 आतंकियों की मौत हुई और भारी तबाही मचाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post