दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र स्थित छीतापाल तिराहा पर स्थित एक ढाबे में खाने की मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ढाबा संचालक योगेश सिंह उर्फ पप्पू राजपूत (32) ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने ढाबे पर शाम 5:30 बजे था तभी पड़रिया निवासी दीपांशु राजपूत अपनी बुलेट से आया और ढाबे के सामने गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर दीपांशु ने उसका गला पकड़ लिया और थोड़ी देर बाद सक्षम राजपूत के साथ लौटकर बेसबॉल डंडे से हमला किया। इस दौरान दो अन्य युवक भी आए और उसके व कर्मचारी पंकज बर्मन के साथ मारपीट की। आरोपियों ने ढाबे में घुसकर तोड़फोड़ की और 10 हजार रुपये का नुकसान किया।
वहीं दूसरी ओर दीपांशु राजपूत (20) निवासी पड़रिया ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने मामा के लड़के के साथ ढाबा में खाना खाने गया था। खाने में देरी होने पर ढाबा संचालक पप्पू और कर्मचारी पंकज बर्मन ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मामले में पुलिस ने योगेश सिंह की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 324(2), 3(5) व दीपांशु राजपूत की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।