Jabalpur News: जबलपुर रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा में गंदगी और नियमों की अनदेखी, सीसीएम ने दिए सील करने के निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर संचालित फूड प्लाजा में गंभीर लापरवाही और अव्यवस्था का मामला सामने आया है। पश्चिम मध्य रेलवे की चीफ कमर्शियल मैनेजर (पैसेंजर) रश्मि बघेल ने अचानक निरीक्षण किया, जहां शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को एक ही जगह पकाया जा रहा था और साफ-सफाई के मानकों की भी खुली अनदेखी हो रही थी।

निरीक्षण के दौरान किचन में गंदगी और खाद्य सामग्री को खुले में रखा गया था, जिससे यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ की स्थिति बन रही थी। रसोई में काम करने वाले कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता भी संतोषजनक नहीं पाई गई। इस लापरवाही पर तत्काल एक्शन लेते हुए सीसीएम रश्मि बघेल ने फूड प्लाजा को सील करने के निर्देश दे दिए।

यह फूड प्लाजा ‘फूड ट्रक’ नाम से शिव एंड संस कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो कि आईआरसीटीसी के अधीन आता है। सीसीएम ने इस पूरे मामले की जानकारी IRCTC को भी भेज दी है।

सवालों के नहीं मिले संतोषजनक जवाब

निरीक्षण के दौरान सीसीएम ने जब कर्मचारियों से प्रश्न किए, तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए सीसीएम ने कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नम: वेटिंग लाउंज और साहनी कैंटीन में भी मिली गंदगी

फूड प्लाजा के अलावा सीसीएम ने प्लेटफार्म एक पर स्थित नम: वेटिंग लाउंज और साहनी कैंटीन का भी निरीक्षण किया, जहां गंदगी के हालात पाए गए। अब इन दोनों केंद्रों को भी नोटिस जारी करने और अर्थदंड लगाने की तैयारी की जा रही है।

पहले भी सामने आई थीं कमियां

कुछ दिनों पहले भी प्लेटफार्म-6 स्थित जन आहार केंद्र को गंदगी के कारण बंद कर दिया गया था। अब दोबारा इस तरह की लापरवाही सामने आना रेलवे प्रशासन की बड़ी चिंता का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post