Jabalpur News: शातिर बदमाश पवन रजक एन.एस.ए. में गिरफ्तार, हत्या के प्रयास के मामले में था फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के एक कुख्यात बदमाश पवन रजक को आखिरकार रांझी पुलिस ने एन.एस.ए. (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल में निरुद्ध कर दिया है। आरोपी पवन रजक के विरुद्ध 29 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, और विस्फोटक अधिनियम जैसे मामले शामिल हैं।

दिनांक 27 मार्च 2025 को रात लगभग 11:30 बजे पुराना शोभापुर निवासी प्रदीप दुबे के साथ हुए जानलेवा हमले में पवन रजक सहित चार आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद कर हमला कर दिया था। इस वारदात में पवन रजक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 238/25 धारा 119(1), 296, 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस प्रकरण में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि पवन रजक फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

विशेष अभियान के तहत रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पवन रजक को पनेहरा पेट्रोल पंप के पास खंडहर क्वार्टर से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक चायना चाकू भी बरामद हुआ, जिसके तहत 25 आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना द्वारा एन.एस.ए. के तहत पवन रजक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश जारी किया गया। आरोपी की लगातार आपराधिक गतिविधियों एवं समाज में भय का वातावरण निर्मित करने के कारण यह सख्त कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post