दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट कल यानी 6 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाउस से रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
16 लाख छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
इस वर्ष करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया है। जैसे ही मुख्यमंत्री परिणाम घोषित करेंगे, छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
छात्र रिजल्ट Digilocker और MPBSE Mobile App या MP Mobile App के माध्यम से भी देख सकते हैं।
एप डाउनलोड करें
"Know Your Result" पर क्लिक करें
रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करें
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
फेल हुए छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका
नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत इस साल एमपी बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। अब मेन परीक्षा में फेल हुए छात्र जुलाई में दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। पहले केवल एक विषय में फेल छात्र ही ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत परीक्षा दे सकते थे, लेकिन अब कई विषयों में फेल होने पर भी दोबारा मौका मिलेगा।
यह बदलाव क्यों जरूरी था?
यह बदलाव छात्रों के एक साल बर्बाद होने से बचाने, बेहतर अवसर देने और मानसिक दबाव कम करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का मॉडल लागू किया जा चुका है।