दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ कला में बीती रात घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 21 वर्षीय प्रकाश उर्फ छोटू दीवान चौधरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिल्डिंग निर्माण में मिस्त्री का काम करता है। बीती शाम करीब 7 बजे उसका चाचा का लड़का नीलेश चौधरी उसके घर के सामने आया और उसके भाई नीलू चौधरी की शादी को लेकर विवाद करने लगा।
प्रकाश के अनुसार नीलेश ने पहले उसे गालियां दीं और मना करने पर लकड़ी से सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग निकला। सिहोरा पुलिस ने प्रकाश की शिकायत पर आरोपी नीलेश चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।