Jabalpur News: वृद्ध ने बेल के पेड़ से लगाई फांसी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर अंतर्गत ग्राम धनगंवा में 62 वर्षीय वृद्ध द्वारा बेल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के बेटे परमलाल कोल (29) ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पईया कोल बीती रात करीब 10:30 बजे शौच के लिए घर से निकले थे, वह स्वयं सो गया था और समझा कि पिता लौटकर वापस सो गए होंगे। सुबह 5:30 बजे जब वह उठा तो पिता घर में नहीं मिले। खोजबीन के दौरान पता चला कि देसहाई माता मंदिर के पास आलोक गोलछा के खेत में बेल के पेड़ से उन्होंने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post