दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में देर रात एक अंडा ठेला संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है। बधैया मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय अमित यादव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बस स्टैंड शराब दुकान के पास अंडा का ठेला लगाता है। देर रात लगभग 1:15 बजे जब वह ठेला लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी नगर निगम कार्यालय के सामने अचानक एक युवक छोटू आया और गाली-गलौज करने लगा।
जब अमित यादव ने विरोध किया, तो छोटू ने उस पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया, जिससे उसकी बायीं आंख के पास चोट आई। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अमित यादव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।