IPL 2025: गुजरात बनाम हैदराबाद मुकाबला—बटलर ने पूरे किए 4000 रन, गुजरात का स्कोर 100 के पार

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

गुजरात की शुरुआत शानदार रही और टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन बना लिए थे। शुभमन गिल और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं। इस दौरान जोस बटलर ने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं, जो उनके करियर का एक अहम पड़ाव है।

साई सुदर्शन का जलवा, लेकिन अर्धशतक से चूके 

साई सुदर्शन ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 48 रन बनाए और वह जीशान अंसारी की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासन को कैच थमा बैठे। खास बात यह रही कि वे सबसे तेज 2000 IPL रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

टीम ने तेज शुरुआत की और स्कोर 10 ओवर के भीतर ही 100 रन के पार पहुंच गया। इससे गुजरात की स्थिति मजबूत नजर आ रही है।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

Post a Comment

Previous Post Next Post