दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमंत सिंह राजपूत (35), निवासी ग्राम छीतापाल थाना मझौली, जो वर्तमान में फेस 4 स्टार सिटी माढ़ोताल में रहता है और बेलखाडू शराब दुकान में मैनेजर है, अपने दोस्त रामलाल पटैल के साथ मोटर साइकिल (MP 20 NE 7014) से सिविक सेंटर से घर लौट रहा था। रात करीब 12:10 बजे जब वे डॉ. अंकित सेठ की क्लीनिक के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की कार (MP 20 CF 9868) के लापरवाह चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और उन्हें हाथ-पैर में चोटें आईं। मदनमहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।