Pakistan Attack in Jammu-Kashmir: पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बाद जम्मू में बिजली बहाल

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद जम्मू में फैले ब्लैकआउट की स्थिति अब सामान्य हो गई है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाते हुए ड्रोन से मिसाइल अटैक करने की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते यह हमला नाकाम रहा।

ड्रोन हमले के बाद अंधेरे में डूबा जम्मू

हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन जम्मू शहर की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी थी। इससे पूरे क्षेत्र में कुछ घंटों तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही।

बिजली आपूर्ति बहाल, हालात काबू में

अब बिजली विभाग ने तेजी से काम करते हुए जम्मू में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। शहर के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर हालात सामान्य कर लिए गए हैं।

ड्रोन अटैक नाकाम, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन का पता चलते ही भारतीय एंटी-ड्रोन यूनिट ने उसे ट्रैक कर निष्क्रिय कर दिया। पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

चौकस है भारत, हर हमले का मिलेगा जवाब

भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी प्रकार की हरकत का सख्त जवाब देने के लिए तैयार है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post