दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच आज पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशनों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। हालांकि भारतीय सेना ने अपनी सतर्कता और जवाबी रणनीति से इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि इन हमलों में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी सैन्य ठिकाने पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की क्षति की कोई खबर नहीं है।
पाकिस्तान की ओर से दागे गए कई ड्रोन और मिसाइल भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा हवा में ही नष्ट कर दिए गए। सेना की त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्क निगरानी ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।
Tags
national