दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की उपलब्धता को लेकर फैली अफवाहों पर इंडियन ऑयल ने स्पष्ट बयान जारी किया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा, "देश भर में ईंधन का पर्याप्त भंडार है और हमारी सप्लाई लाइन पूरी तरह से ठीक ढंग से काम कर रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट्स पर पेट्रोल, डीजल और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं।"
हरियाणा में भी एयर अटैक का अलर्ट, अंबाला में बजे सायरन
पाकिस्तानी हमलों की चेतावनी के बीच अब हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन और आर्मी कैंट क्षेत्र में लगातार सायरन बज रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे तुरंत छतों से नीचे उतरकर सुरक्षित स्थानों पर जाएं। एहतियातन अंबाला के सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह पहला मौका है जब अंबाला में इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 7 आतंकी ढेर
8-9 मई की रात को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) से घुसपैठ कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार, इन आतंकियों का उद्देश्य जम्मू क्षेत्र में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना था। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की पोस्ट ढांढ़र को भी भारी नुकसान हुआ है। सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ा खतरा टल गया।