दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते गुरुवार दोपहर एक बड़ी सुरक्षा कार्रवाई देखने को मिली। दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी महिला पर्यटक के बैग से GPS ट्रैकर मिलने पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
महिला की पहचान 62 वर्षीय एंजिला के रूप में हुई है, जो अमेरिका के केंसास शहर की रहने वाली हैं। वह अकेले बांधवगढ़ घूमने आई थीं और दिल्ली होते हुए अपने देश लौट रही थीं। चेकिंग के दौरान ट्रैकर मिलने पर सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दी, जिसके बाद खमरिया पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उन्होंने यह डिवाइस अपनी लोकेशन परिवार वालों को बताने के लिए रखी थी और अब तक कई देशों की यात्रा में इसका उपयोग किया, लेकिन किसी भी जगह आपत्ति नहीं उठी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने मामला गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की और डिवाइस को जब्त कर लिया गया।
एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर पांडे ने बताया कि विदेशी महिला से ट्रैकर मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस को बुलाया गया। हालांकि जांच में कुछ संदिग्ध न पाते हुए महिला को दिल्ली की फ्लाइट से रवाना कर दिया गया है। खमरिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हाई सिक्योरिटी में उड़ानें
भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी किया गया है। GPS ट्रैकर मिलने के बाद से जबलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।