दैनिक सांध्य बन्धु सुपौल। बिहार के सुपौल जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर रील बनाना एक महिला की जान का कारण बन गया। आरोप है कि महिला के पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर 4 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया।
घटना कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड नंबर-1 की है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय निर्मला देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी दो साल पहले राजू मेहता से हुई थी। दोनों पहले से तलाकशुदा थे और दूसरी शादी के बाद भी संतान नहीं होने से घर में विवाद की स्थिति बनी रहती थी।
ग्रामीणों के अनुसार, निर्मला सोशल मीडिया पर एक्टिव थी और नियमित रूप से रील बनाती थी। इसी बात से नाराज होकर पति और उसके परिजन लगातार उसे टोकते थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी नाराजगी के चलते निर्मला की हत्या कर दी गई। वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में संतान न होने को हत्या की मुख्य वजह बताया गया है।
निर्मला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पोखर के पास एक गड्ढे से बोरे में बंद शव बरामद किया। आरोपी भ्रम फैलाने के लिए खेत से लेकर पोखर तक कुल 10 गड्ढे खोद चुके थे, जिनमें से एक गड्ढा घर के आंगन में भी खोदा गया था।
फिलहाल पुलिस ने ससुर चंदेश्वर मेहता को हिरासत में ले लिया है जबकि पति राजू मेहता समेत अन्य आरोपी फरार हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया निर्मला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।
इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों के बीच आक्रोश है। लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।