शादी के 15 मिनट बाद ही दुल्हन बनी विधवा, स्टेज पर दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब दूल्हे की शादी के कुछ ही मिनटों बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना जमखंडी शहर के नंदिकेश्वर कल्याण मंडप में हुई, जहां 26 वर्षीय प्रवीण कुर्णे ने जैसे ही दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा, वह अचानक मंच पर गिर पड़ा।

शादी की रस्में चल रही थीं और आरतक्षते की तैयारी हो रही थी, तभी प्रवीण ने सीने में दर्द की शिकायत की और कांपते हुए गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही पलों में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और 15 मिनट पहले दुल्हन बनी युवती विधवा हो गई।

प्रवीण कुंभरेहल्ली गांव का रहने वाला था और एक निजी बैंक में काम करता था। उसकी शादी अपने मामा की बेटी से हो रही थी। परिवार में खुशी का माहौल था और दूर-दराज से रिश्तेदार इस शुभ अवसर पर शामिल हुए थे। लेकिन इस त्रासदी ने सबको स्तब्ध कर दिया।

अब वही लोग जो विवाह समारोह के लिए जमा हुए थे, दूल्हे के अंतिम संस्कार की तैयारियों में लग गए हैं। शादी के लिए सजे मंडप में अब सन्नाटा और आंसू हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post