दैनिक सांध्य बन्धु भागलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक — ऑपरेशन सिंदूर — ने देशभक्ति की एक नई मिसाल कायम की है। इस अभियान का नेतृत्व सेना की दो महिला अधिकारियों ने किया, और इस गौरवशाली ऑपरेशन से प्रेरित होकर देशभर में लोग अपनी-अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर जिले से एक भावुक और अनोखा मामला सामने आया है। ‘मैंगो मैन’ के नाम से मशहूर अशोक चौधरी ने अपनी बगिया में विकसित किए गए एक नए क्रॉस वैरायटी आम का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रख दिया है।
देशभक्ति से जुड़ा स्वाद अशोक चौधरी, जो तिलकपुर, सुल्तानगंज के निवासी हैं, वर्षों से आम पर रिसर्च कर रहे हैं। हर साल वे नई किस्में विकसित करते हैं और उन्हें खास नाम देते हैं। इस बार उन्होंने ‘बीजू’ और ‘सिंदूर’ प्रजाति को मिलाकर एक नई वैरायटी तैयार की थी। लेकिन नामकरण नहीं किया गया था। जैसे ही उन्होंने सेना के इस जांबाज ऑपरेशन के बारे में सुना, उन्होंने आम को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दे दिया।
लोगों की जुबान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अशोक चौधरी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारी भावना है, हमारी सेना के जज्बे का प्रतीक है। इसलिए मैंने इस आम को यही नाम दिया। इसका स्वाद भी उतना ही खास है जितनी इसकी कहानी। लोग इसे अपनी बगिया में लगाना चाहते हैं ताकि हर साल इसकी मिठास के साथ वे देशभक्ति की भावना भी महसूस कर सकें।”
बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग इस नई वैरायटी की पूरे इलाके में जोरदार चर्चा है। बड़ी संख्या में लोग पौधे लेने के लिए अशोक चौधरी के पास पहुंच रहे हैं। यह आम न सिर्फ स्वाद का प्रतीक है, बल्कि भारतीय सेना की वीरता और साहस की एक मीठी याद बन गया है।