दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जीवन की अनिश्चितता और चमत्कारों का एक दुर्लभ दृश्य उस समय सामने आया जब संघमित्रा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12295) में एक ही समय पर दो विपरीत घटनाएं घटित हुईं—एक यात्री की हृदयगति रुकने से मौत हो गई, वहीं कुछ ही समय बाद एक महिला ने उसी ट्रेन के स्लीपर कोच में एक नवजात शिशु को जन्म दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन जब जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी, तभी अटेंडर द्वारा जानकारी दी गई कि एक महिला यात्री को पेट में तेज़ दर्द हो रहा है। मौके पर ड्यूटी में मौजूद दरशथ कौरव ने तत्परता दिखाते हुए डॉ. टीटी अमरनाथ और पुलिस स्टाफ को बुलाया। उपनिरीक्षक संजीवनी राजपूत, अन्य महिला यात्रियों और डॉक्टर के सहयोग से महिला को ट्रेन से उतारा गया। प्लेटफार्म पर ही महिला को लेबर पेन शुरू हो गया और उसी समय सफल डिलीवरी कराई गई। तत्पश्चात जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से रानी दुर्गावती अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की हालत स्वस्थ बताई गई। इस बीच, ट्रेन में ही यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री की अचानक हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई।
Tags
jabalpur