Jabalpur News: आईपीएल क्रिकेट का हिसाब-किताब करते सटोरिए को पुलिस ने दबोचा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य को मदनमहल पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी नीरज दौलतानी आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने के बाद उसके हिसाब-किताब के लिये मदनमहल चौक के पास आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे आमनपुर रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 3 कीपैड मोबाइल, एक रजिस्टर, केलकुलेटर, चार्जर, पेन तथा सट्टे से अर्जित 4 हजार 225 रुपये नकद बरामद किये गये।

थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि आरोपी नीरज ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह विजय उर्फ विज्जू सिंधी द्वारा उपलब्ध कराई गई आईडी jalwaexch9.com के जरिये सट्टा खिलाता था। वह मैच के रन, बॉल, ओवर और बेटिंग के आधार पर पैसों का लेन-देन करता था और विजय, धर्मेन्द्र चक्रवर्ती व पल्लव मिश्रा के साथ मिलकर सट्टे की कटिंग करता था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 4क सट्टा एक्ट व 49, 52 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post