Jabalpur News: वीएफजे में उत्पादन ने पकड़ी रफ्तार, हर दिन बन रहे 7-8 सैन्य स्टेलियन वाहन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देश की सीमाओं पर बदलते हालात और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए जबलपुर की आयुध निर्माणियों ने उत्पादन की रफ्तार बढ़ा दी है। वाहन निर्माणी जबलपुर (वीएफजे) में तेजी से काम जारी है और प्रतिदिन 7 से 8 स्टेलियन सैन्य वाहन तैयार किए जा रहे हैं।

भारतीय सेना को तेज और विश्वसनीय परिवहन सुविधा देने के लिए वीएफजे में 2025-26 के लिए 665 स्टेलियन और 850 एलटीपीए वाहनों का निर्माण कार्य सौंपा गया है। वहीं, अब सेना की ओर से इन वाहनों की आपूर्ति जल्द से जल्द करने का निर्देश मिला है। वर्तमान में निर्माणी हर माह 200 से अधिक वाहन तैयार कर रही है, जिससे तय समय सीमा में आर्डर को पूरा किया जा सके।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इन वाहनों का इस्तेमाल करती हैं। बीएसएफ की मांग को देखते हुए कुछ मॉडिफाइड वाटर ब्राउजर भी तैयार किए जा रहे हैं।

बढ़ते कार्यभार को देखते हुए प्रबंधन ने कर्मचारियों और उनके संगठनों से सहयोग की अपील की है। हाल ही में वीएफजे प्रबंधन और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक भी हुई, जिसमें तय किया गया कि उत्पादन में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post