दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आई हैं, जिनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अधेड़ आत्महत्या के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गया। पाटन में एक युवक की पानी की टंकी से गिरने से मौत हुई तो वहीं गोराबाजार में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं शहपुरा क्षेत्र में आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के सामने कूदा अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया, उसका पैर कट गया।
पानी की टंकी से गिरा युवक, मौके पर ही मौत
पाटन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक युवक को पानी की टंकी के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। मृतक की पहचान सुरेंद्र पटेल के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने टंकी के ऊपर जाकर निरीक्षण किया तो वहां युवक की चप्पल और मोबाइल उल्टी हालत में पड़े मिले, जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह फिसलकर या असंतुलित होकर टंकी से गिरा हो।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
गोराबाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक युवक की बाइक को अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ। बाइक (क्रमांक MP 20 ZB 6086) चला रहा युवक वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर पड़ा और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के आगे कूदा अधेड़, पैर कटा
एक अन्य घटना में शहपुरा रेलवे स्टेशन के पास गाड़ाघाट निवासी नारायण दुबे नामक अधेड़ ने आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से उसकी जान तो बच गई लेकिन उसका एक पैर कट गया। वह काफी देर तक पटरी किनारे तड़पता रहा। बाद में राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार वह मानसिक तनाव में था, लेकिन कारणों की पुष्टि की जा रही है।