Jabalpur News: ओमती थाने के फरार ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम राशि बढ़ाई गई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती अंतर्गत धोखाधड़ी के गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहे पांच ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ईनाम राशि में वृद्धि की है। पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह ने आरोपियों को पकड़ने या गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को अब 15,000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

धोखाधड़ी के अपराध कमांक 158/2025 के तहत आरोपी संदीप शर्मा, प्रिया विश्नोई, अनूप कुमार बौरिया, सीमा अमित तिवारी और मनोज बरहैया फरार हैं। पुलिस ने पहले भी प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000-10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया था, लेकिन गिरफ्तारी न हो पाने के कारण अब यह राशि बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है।

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हर संभावित जगह दबिश दी है, लेकिन अब तक वे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल सिंह ने कहा है कि जो भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायता करेगा या उनकी सूचना देगा, उसे यह नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post