दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर अंतर्गत 17 वर्षीय किशोर कुनाल कटारे की रहस्यमयी हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक के प्रेम संबंधों से नाराज होकर उसकी प्रेमिका के पिता और भाई ने ही मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा और उनके कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
यह मामला तब सामने आया जब 17 मई 2025 को थाना मदनमहल को आशीष अस्पताल से सूचना मिली कि कुनाल कटारे, निवासी ग्राम भदमखुर्द थाना गोसलपुर को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान सुबह 7:30 बजे मृत्यु हो गई। यह सूचना रवि कटारे द्वारा दी गई, जो घायल किशोर को सुबह 5:30 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम की गई।
घटनास्थल थाना गोसलपुर क्षेत्र का होने से मर्ग डायरी को अग्रिम जांच के लिए गोसलपुर पुलिस को स्थानांतरित किया गया। गोसलपुर पुलिस ने मर्ग की जांच शुरू की और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि कुनाल 16 मई की रात करीब 9:30 बजे खेत की रखवाली करने गया था, जहां से वह अगली सुबह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने से कुनाल की मृत्यु हुई है। इस आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि मृतक कुनाल कटारे और एक 17 वर्षीय किशोरी के बीच प्रेम संबंध थे। लड़की के पिता को यह रिश्ता नागवार था। जब 16 मई की रात लड़की घर से गायब हुई तो उसके पिता और भाई ने उसकी तलाश शुरू की और खेत में पहुंचे जहां वह कुनाल के साथ बैठी थी। गुस्से में आकर पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर कुनाल के साथ मारपीट शुरू कर दी और बांस के डंडे से उसके सिर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वे लड़की को घर ले गए और मामले को छिपाने का प्रयास किया।
पुलिस ने जब पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और घटना के वक्त पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में राजू उर्फ राजीव कुमार लोधी पटैल (42 वर्ष) और उसका पुत्र करन उर्फ करण (19 वर्ष) निवासी ग्राम भदमखुर्द थाना गोसलपुर शामिल हैं।
इस अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मर्सकोले, उप निरीक्षक मनोज कुरील, प्रधान आरक्षक ब्रजेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, राहुल पटैल, रविन्द्र सिंह, अवधेश कुशवाहा और सैनिक शिवकुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।