दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संगठित जुआ और सट्टा गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए ग्वारीघाट थाना पुलिस ने तीन सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर. पाण्डे के मार्गदर्शन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी बस स्टैंड ग्वारीघाट में दबिश दी जहां तीन व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते और दांव लगाते मिले।
गिरफ्तार आरोपियों में राजा पटैल (31 वर्ष), मंजू मल्लाह (32 वर्ष) और गोविंद अहिरवार (30 वर्ष) शामिल हैं। मौके से 12,500 रुपये नगद, सट्टा पट्टियाँ और अंकों पर लगाए गए दावों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए। पूछताछ में तीनों ने सट्टा लगाने और अवैध लाभ अर्जित करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने में धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रजनीश, यशवंत कौरव, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र पटेल, आरक्षक गुड्डू सिंह और मुकुल गौतम की अहम भूमिका रही।