Jabalpur News: इन्द्रा मार्केट से दो युवक चाकू के साथ गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को इन्द्रा मार्केट से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

थाना प्रभारी सिविल लाइन रीतेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्द्रा मार्केट स्थित लाल जी पान दुकान के सामने घेराबंदी कर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद फैजान (18 वर्ष), निवासी एमईएस कॉलोनी, टीसी कॉलोनी तिलहरी थाना गोराबाजार और कृष्णा यादव उर्फ मिक्की (21 वर्ष), निवासी पोस्ट ऑफिस के पीछे तिलहरी गोराबाजार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 1-1 अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपियों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेंद्र रावत, आरक्षक प्रमोद सोनी, रंजीत यादव, रितेश शुक्ला, पंकज सिंह तथा थाना सिविल लाइन के उप निरीक्षक सुमित मिश्रा और प्रधान आरक्षक रामप्रवेश की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post