दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में देर रात वेल्डिंग का काम कर लौट रहे युवक पर दो बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मामला पुराना पुल कासिम मौलाना की मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद जाहिद अंसारी (27 वर्ष) से जुड़ा है, जिसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित जाहिद ने बताया कि वह रोज़ की तरह देर रात अपना वेल्डिंग का काम निपटाकर घर लौट रहा था। जब वह आजाद नगर पानी वाली तलैया के पास पहुंचा तो मोहल्ले के ही अरमान और रेहान नामक युवक रास्ते में मिल गए। दोनों ने शराब पीने के लिए उससे 200 रुपये की मांग की। पैसे देने से मना करने पर दोनों ने गालीगलौज शुरू कर दी।
जब जाहिद ने विरोध किया, तो रेहान ने उसे पकड़ लिया और अरमान ने जेब से चाकू निकालकर उसकी जांघ पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। घटना के बाद दोनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
गोहतपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत परआरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) बी एन एस के तहत मामला कर जांच में जुट गई है।