Jabalpur News: भाजपा नेता पर युवक ने लगाए जबरन काम कराने और धमकाने के आरोप ; देखे वीडियो

भाजपा नेता बंटी रजक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के पनेहरा इलाके में भाजपा नेता बंटी रजक और एक युवक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मारपीट, गाली-गलौच का वीडियो सामने आने के बाद मामला गरमा गया है। युवक मनोज ने भाजपा नेता पर मारपीट, गाली-गलौच और जबरन काम कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, बंटी रजक ने खुद को निर्दोष बताते हुए मनोज पर अवैध शराब और गांजा बेचने के आरोप लगाए हैं।

युवक
मनोज का कहना है कि वह पनेहरा में पान की दुकान चलाता है, जो भाजपा नेता के कार्यालय के पास स्थित है। बीते डेढ़ साल से रजक उसे और उसके साथी साहिल को चाय-नाश्ते सहित अन्य घरेलू कामों के लिए मजबूर कर रहे थे। रविवार को जब उसने इनकार किया, तो रजक ने डंडे से पीटा। साहिल ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसे लेकर नेता ने उसे भी धमकाया।

मनोज ने रांझी थाना में शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि उसे सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, भाजपा नेता बंटी रजक ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मनोज इलाके में अवैध शराब और गांजा बेचता है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मनोज ने उनके कार्यालय में घुसकर बदतमीजी की और झूमाझटकी के दौरान उनकी सोने की चेन भी टूट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post