दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने हाल ही में अपने शराब की लत और उससे उबरने के संघर्ष को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनैना ने बताया कि कैसे उन्हें शराब की लत ने इतना कमजोर कर दिया था कि वो बिस्तर और कुर्सी से गिरने लगी थीं, और उनके शरीर पर चोट के निशान पड़ने लगे थे।
सुनैना ने कहा, “मैंने खुद को चोट पहुंचाई है। मैं बिस्तर से गिर जाती थी, कुर्सी से गिर जाती थी। शरीर पर कई जगह नीले-लाल निशान पड़ जाते थे। शुरुआत दो ग्लास से हुई, लेकिन धीरे-धीरे शरीर को और जरूरत महसूस होने लगी।”
सुनैना ने बताया कि वो टीबी, कैंसर और हर्पीज जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और मानसिक थकावट के चलते शराब का सहारा लेने लगीं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता था शराब ही मेरे दिमाग को सुन्न कर सकती है। मैं कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं शराब की लत में फंस जाऊंगी।”
अपनी बिगड़ती हालत को देखकर सुनैना ने खुद ही अपने माता-पिता से रिहैब जाने की बात कही। उन्होंने भारत में नहीं, बल्कि विदेश में रिहैब में इलाज करवाने की इच्छा जताई। वहां उन्हें 6-7 घंटे की काउंसलिंग से गुजरना पड़ा और यहां तक कि परफ्यूम या चॉकलेट तक से परहेज करना पड़ा।
कई महीनों के संघर्ष के बाद सुनैना अब पूरी तरह से शराब की लत से मुक्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब वो एक नई जिंदगी जी रही हैं और इस अनुभव ने उन्हें और भी मजबूत बना दिया है।