दैनिक सांध्य बन्धु हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
SRH की आखिरी उम्मीद
पैट कमिंस की कप्तानी में SRH अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है। 6 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में नीचे है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। अगर आज भी हार मिली तो SRH का IPL 2025 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
DC की नज़र टॉप-4 पर
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ टॉप-5 में बनी हुई है। अगर आज दिल्ली बड़ी जीत दर्ज करती है तो रन रेट के सहारे टॉप-4 में पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ की दिशा में अहम कदम होगा।
पहली भिड़ंत में DC ने मारी बाज़ी
इस सीजन की पिछली टक्कर में DC ने SRH को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में SRH के पास पुरानी हार का बदला लेने और टूर्नामेंट में बनी रहने का आखिरी मौका है।