मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा पर बनी फिल्म 'अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी', जल्द होगी रिलीज

दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक जीवन यात्रा पर आधारित फिल्म 'अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी' जल्द ही पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी सीएम योगी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि निर्देशन की बागडोर 'महारानी 2' के चर्चित डायरेक्टर रविंद्र गौतम ने संभाली है।

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन अंतिम चरण में है। डायरेक्टर गौतम ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में फिल्म के निर्माण, कास्टिंग और चुनौतियों पर विस्तार से बात की।

“चेहरे में योगी जी जैसी मासूमियत देखी”

रविंद्र गौतम ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के किरदार के लिए एक ऐसे अभिनेता की तलाश थी, जो न केवल अच्छा कलाकार हो, बल्कि जिसकी सादगी चेहरे पर साफ झलके। अनंत जोशी को चुनने के पीछे यही कारण रहा कि उनमें वह मासूमियत और पहाड़ी क्षेत्र की झलक थी जो इस किरदार के लिए जरूरी थी।

“अनंत ने निभाया किरदार में उतरने का व्रत”

अनंत जोशी ने किरदार में ढलने के लिए न केवल योगी जी के भाषण, इंटरव्यू और किताबें पढ़ीं, बल्कि उन्होंने अपने दिनचर्या में भी बदलाव किया। सुबह 4 बजे उठना, ध्यान और पूजा-पाठ करना उनके अभिनय की तैयारी का हिस्सा रहा।

“कहानी एक साधु से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा की”

फिल्म अजेय में योगी जी के गांव से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया गया है। यह फिल्म सिर्फ उनकी जीवनी नहीं, बल्कि उनकी साधना, संघर्ष और सेवा की उस यात्रा को दिखाती है, जो आज के युवाओं को प्रेरित कर सकती है।

“निरहुआ की मौजूदगी से जुड़ाव बढ़ेगा”

गोरखपुर और पूर्वांचल की कहानी में गहराई लाने के लिए भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भी फिल्म में अहम भूमिका दी गई है। डायरेक्टर ने कहा कि निरहुआ पूर्वांचल के माटी से जुड़े हैं और उनकी जबरदस्त लोकप्रियता इस फिल्म को और प्रभावशाली बनाएगी।

“सरल व्यक्तित्व से मिली प्रेरणा”

रविंद्र गौतम ने बताया कि योगी आदित्यनाथ से मुलाकातों में उनकी सादगी, स्पष्टवादिता और भविष्य के प्रति उनकी सोच ने गहरा प्रभाव छोड़ा।

फिल्म की रिलीज डेट जल्द होगी घोषित

‘अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी’ के इस साल के अंत तक या नए साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है। डायरेक्टर गौतम का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को न केवल एक नेता की कहानी दिखाएगी, बल्कि एक प्रेरणा भी देगी कि कैसे एक आम व्यक्ति भी असाधारण उपलब्धियाँ हासिल कर सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post