Rishabh Pant Memes: बल्ला फेंक कर आउट हुए ऋषभ पंत ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर अपने खराब फॉर्म और अनोखे आउट होने की वजह से सुर्खियों में हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनका आउट होने का तरीका चर्चा का विषय बन गया।

मैच के दौरान अजमतुल्लाह ओमरजई की गेंद पर पंत ने कवर के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ला हाथ से फिसल गया और स्क्वायर लेग की ओर उड़ गया। वहीं गेंद सीधे स्वीपर कवर पर खड़े शशांक सिंह के पास पहुंची, जिन्होंने कैच लपक लिया।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

पंत के इस अजीब आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग मजेदार मीम्स बना रहे हैं और पंत के 27 करोड़ के प्राइस टैग पर तंज कस रहे हैं।

सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन

ऋषभ पंत का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक 11 मैचों में उन्होंने मात्र 128 रन बनाए हैं, वो भी 12.80 की औसत और 99.22 की स्ट्राइक रेट से। इससे नाराज फैंस लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post