Jabalpur News: पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने पिज़्ज़ा दुकान संचालक पर किया चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में बीती रात आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संतनगर ग्वारीघाट रोड निवासी रौनक पटैल (18) ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने बड़े भाई अनिकेत पटैल के साथ मिलकर महर्षि स्कूल के सामने 'स्टार ड्रिंक्स' नाम से पिज्जा-बर्गर की दुकान चलाता है। बीती रात लगभग 8:45 बजे दोनों भाई दुकान पर मौजूद थे, तभी यश सोनकर, प्रियांश, कार्तिक चौरसिया और प्रद्युम्न सोनकर वहां पहुंचे। इनका अनिकेत पटैल से पुराना विवाद चल रहा था। विवाद के चलते चारों ने अनिकेत के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

 जब अनिकेत ने गाली देने से मना किया तो प्रियांश, कार्तिक और प्रद्युम्न ने अनिकेत को पकड़ लिया और यश सोनकर से कहा कि उसे खत्म कर दो। इसके बाद यश सोनकर ने चाकू से अनिकेत के पेट और सीने पर हमला कर दिया और सभी आरोपी बंदरिया तिराहा की ओर भाग निकले। परिजन अनिकेत को गंभीर हालत में इलाज के लिए भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने रौनक पटैल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 109(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post