Jabalpur News: सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 25 हजार रूपये, जबलपुर में ‘‘राहवीर योजना’’ को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों को समय पर उपचार दिलाने और आम नागरिकों को मदद के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ‘‘गुड सेमेरिटन स्कीम’’ के स्थान पर ‘‘राहवीर योजना’’ लागू की गई है। यह योजना 31 मार्च 2026 तक प्रभावशील रहेगी। योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को गोल्डन ऑवर यानी दुर्घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे नगद 25 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर शहर में इस योजना को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) समर वर्मा के नेतृत्व में लोगों को बताया जा रहा है कि यदि कोई राहगीर या नागरिक गंभीर रूप से घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाता है तो उसे ‘‘राहवीर’’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा। पहले इस कार्य के लिए 5 हजार रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे 10 ‘‘राहवीर’’ व्यक्तियों को चुना जाएगा, जिन्हें 1 लाख रुपये नगद व राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा।

योजना की प्रक्रिया के तहत यदि राहवीर सबसे पहले पुलिस को सूचना देता है या घायल को सीधे अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे संबंधित थाना या अस्पताल की ओर से प्रमाणित पावती दी जाएगी। यह पावती जिला मूल्यांकन समिति को भेजी जाएगी, जो हर माह प्रस्तावों की समीक्षा कर उन्हें परिवहन आयुक्त को भेजेगी। इसके बाद चयनित ‘‘राहवीर’’ के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने जबलपुर वासियों से अपील की है कि किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दें और ‘‘राहवीर योजना’’ के तहत 25 हजार रुपये एवं सम्मान पत्र प्राप्त करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post