Jabalpur News: फ्लाईओवर बनकर तैयार, फिर भी जनता को इंतज़ार!, लोकार्पण की तारीख पर सियासत गर्माई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दमोहनाका से मदन महल तक बनाए गए बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड कॉरिडोर (फ्लाईओवर) का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया है। शहर की जनता इस सुविधा के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं अब इस मुद्दे पर सियासत भी गर्मा गई है। कांग्रेस ने फ्लाईओवर के लोकार्पण में हो रही देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और इसे ‘क्रेडिट की राजनीति’ करार दिया है।

कांग्रेस ने उठाया मुद्दा, दी चेतावनी

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है। केवल कुछ मामूली कार्य बचे हैं, बावजूद इसके उद्घाटन में जानबूझकर देरी की जा रही है। शर्मा ने आरोप लगाया कि मंत्री राकेश सिंह और सांसद आशीष दुबे के बीच चल रही आपसी खींचतान और श्रेय लेने की होड़ के कारण जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि आगामी चार दिनों में फ्लाईओवर का उद्घाटन नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर इसका स्वतंत्र उद्घाटन करेंगे, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा सरकार और प्रशासन की होगी।

आज सौंपा जाएगा ज्ञापन

आज सोमवार को कांग्रेस नेता ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे, जिसमें फ्लाईओवर का तत्काल लोकार्पण करने की मांग की जाएगी। 

विभाग ने बताई स्थिति

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से कोई देरी नहीं है। निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। यदि हमें 15 दिन पहले उद्घाटन की सूचना दे दी जाए, तो अंतिम रंग-रोगन और सफाई का काम कर हम साइट क्लियर कर देंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post